सस्ती हवाई सेवा का मुकाबला करने के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान

mumbai-delhi Rajdhani Express renovated again for good services
सस्ती हवाई सेवा का मुकाबला करने के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान
सस्ती हवाई सेवा का मुकाबला करने के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यात्रियों को हवाई जहाज का रूख करने से रोकने के लिए रेलवे ने अब राजधानी एक्सप्रेस की सुविधाएं और साजसज्जा बेहतर करनी शुरू कर दी है। प्रोजेक्ट स्वर्ण के तहत मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस का कायाकल्प किया गया है और बदलाव के बाद दोनों शहरों के बीच यह ट्रेन छह फरवरी को चली। ट्रेन की आंतरिक और बाह्य दोनों साजसज्जाओं में बदलाव किया गया है। बता दें कि रेलवे ने इस बार के बजट में नई रेलवे लाइनों की घोषणा करने के बजाय पुरानी योजनाओं को पूरा करने के लिए जोर दिया है। साथ ही रेलवे ने सेवाओं को बेहतर और व्यवस्थित करने की दिशा में काम करने  को प्राथमिकता दी है। 


यात्रा के दौरान होगा बेहतर अनुभव

पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इससे यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव होगा। डिब्बें की दीवारों पर एंटी ग्रैफिटी विनाइल रैप और गलियारे में नीली नाइट लैंप लगाई गई है। ट्रेन में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अब लाइट बंद या शुरू करने की जिम्मेदारी कोच सहायक को दे दी गई है। बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस में अक्सर चोरी की वारदातें सामने आतीं रहतीं हैं। इसे रोकने के लिए रेलवे ने राजधानी और अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी प्रस्ताव रखा है। 


50 लाख के खर्च से एक रेक खरीदा

फिलहाल 50 लाख के खर्च से एक रेक खरीदा गया है। 31 मार्च तक सभी राजधानी और अगस्त क्रांति गाड़ियों में बदलाव कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रथमश्रेणी के वातानुकूलित डिब्बों में नहाने के लिए शावर और वाटर हीटर की सुविधा होगी। इसके अलावा साबुन, डिस्पोजेबल सीट कवर, सुगंधित स्प्रे, डिजिटल घड़ी और नए पर्दे भी लगे होंगे।

Created On :   9 Feb 2018 11:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story