नया विकास पैटर्न है खुला घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोहरा चक्र: शी चिनफिंग
बीजिंग, 25 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 24 अगस्त को अर्थशास्त्रियों और समाजशास्त्रियों की बैठक में कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन का नया विकास युग आएगा। पर नया विकास पैटर्न कोई बन्द चक्र नहीं है, वह है खुला घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोहरा चक्र। इसी चक्र में चीन का विश्व अर्थतंत्र के साथ संपर्क और अधिक मजबूत होगा।
शी ने कहा कि हमें वैज्ञानिक नवाचार से नयी विकास शक्ति को उजागर करना चाहिए और खुलेपन तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर कायम रहना चाहिये। साथ ही हमें महान साहस के साथ गहराई में से व्यवस्थागत बाधाओं को तोड़कर देश की शासन प्रणाली और शासन क्षमताओं के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना चाहिये।
शी ने कहा कि खुली नीति चीन की बुनियादी राष्ट्रीय नीति है। और हमें उच्च स्तरीय खुली संरचना का निर्माण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में अधिक पूर्ण और उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार के मौके तैयार करने होंगे। इस के साथ देश में पूर्ण कवरेज और स्थायी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली, सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण प्रणाली को मजबूत करना होगा। हमें सामाजिक निष्पक्षता और न्याय बनाए रखने पर ध्यान देना तथा व्यक्ति व समाज के सर्वांगीण विकास को भी बढ़ाना देना चाहिए।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Created On :   25 Aug 2020 9:30 PM IST