भारत के लिए नोटबंदी सही फैसला, लंबे समय तक मिलेगा फायदा: IMF

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से ही देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इसकी काफी तारीफ की है। इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड IMF के मुताबिक एक साल पहले भारत ने नोटबंदी की उससे लंबे समय तक फायदा मिलेगा। IMF के विलियम मरे ने हर 15 दिन में होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "हमें लगता है कि एक साल पहले हुई नोटबंदी के शानदार फायदे होंगे। इन लाभों के दूर तक जाने की संभावना है। मरे ने ये भी कहा कि नोटबंदी की वजह से भले ही शुरुआती समय में कारोबारियों को और आम आदमी को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान लोगों को नगदी की किल्लत से जूझना पड़ा। वहीं, कारोबारियों को भी अपना कारोबार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मरे ने कहा कि ये सभी प्रभाव कुछ समय के लिए ही रहेंगे और इनके खत्म होते ही नोटबंदी के फायदे सामने आना शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़े- फेडरल रिजर्व ने किया ब्याज दरों में इजाफा, भारत के लिए विदेशी कर्ज होगा महंगा
उन्होंने कहा कि,ये प्रभाव अस्थायी होंगे और कुछ समय बाद ही नोटबंदी के फायदे लोगों के सामने आ जाएंगे। मरे ने कहा, आर्थिक गतिविधियों पर सूचना एवं उनकी अधिक औपचारिकता और बैंकिंग प्रणाली एवं डिजिटल भुगतान के अधिक प्रयोग से अधिक प्रभावशाली भुगतान प्रणाली के जरिए मध्यम अवधि में नोटबंदी के संभावित प्रभाव पड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि IMF ने ही अप्रैल में साल 2017 के लिए भारत के ग्रोथ रेट अनुमान में 0.4 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 7.2 फीसदी कर दिया है। IMF ने इसके लिए नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया था। इससे पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत की जीडीपी की वृद्धि दर का अनुमान एकबार फिर घटा दिया। बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर को 0.3 फीसदी घटाया है। उसके मुताबिक आने वाले समय में जीडीपी की वृद्धि दर 7 फीसदी की बजाय 6.7 फीसदी रहेगी।
Created On :   15 Dec 2017 12:55 PM IST