नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

NSUIs performance on the fourth anniversary of demonetisation
नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर एनएसयूआई का प्रदर्शन
नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर एनएसयूआई का प्रदर्शन
हाईलाइट
  • नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। नेशनल स्टूडेंट युनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर अर्थव्यवस्था एवं नोटबंदी की अर्थी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ये विरोध-प्रदर्शन एनएसयूआई मुख्यालय से जंतर मंतर तक किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा, आज नोटबंदी को चार वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन देश आज भी इसका दुष्परिणाम भुगत रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक गलत फैसले के कारण आज पूरे देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। जिसका खामियाजा इस देश का युवा एवं छात्र वर्ग भुगत रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने कहा , नोटबंदी की वजह से देश में उपजी बेरोजगारी के कारण आज भी देश के कुछ घरों में चूल्हा नही जलता है तथा जिन्होंने अपने परिवार को खोया, वह लोग आज भी सदमें में है, एनएसयूआई इस सबके लिए सीधे-सीधे मोदीजी को जिम्मेदार ठहराती है।

-- आईएएनएस

एमएसके/आरएचए

Created On :   8 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story