Opening bell: साल के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार

Opening bell: साल के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार
हाईलाइट
  • निफ्टी सिर्फ चार अंक ऊपर 13
  • 986 के करीब
  • सेंसेक्स 14 अंकों की बढ़त के साथ 47
  • 760 के करीब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार साल 2020 के आखिरी और कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (31 दिसंबर, गुरुवार) को लाल निशान पर खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान ठिठका हुआ था और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में सपाट कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स महज 14 अंकों की बढ़त के साथ 47,760 के करीब बना हुआ था जबकि निफ्टी सिर्फ चार अंक ऊपर 13,986 के करीब कारोबार कर रहा था।

एशिया के अन्य बाजारों से भी कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर था, लेकिन आरंभिक कारोबार में चढ़ाव उतार की मुख्य वजह फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस अनुबंधों की दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी थी।

साल के आखिरी दिन क्या हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव

आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, सन फार्मा, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, एसबीआईहिंदुस्तान युनिलीवर, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेंसेक्स सुबह 9.29 बजे पिछले सत्र से 13.67 अंकों की बढ़त के साथ 47,759.89 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 3.85 अंकों की बढ़त के साथ 13,985.80 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 6.89 अंक उपर 47,753.11 पर खुला और 47,783.84 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 47,602.12 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र की क्लोजिंग से 11.95 अंक फिसलकर 13,970 पर खुला और 13,936.45 तक गिरा जबकि इस आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 13,993.95 रहा।

Created On :   31 Dec 2020 5:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story