सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 17,000 से ऊपर

Opening bell: Sensex gain of 242 points, Nifty above 17,000
सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 17,000 से ऊपर
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 17,000 से ऊपर
हाईलाइट
  • निफ्टी 69.40 अंक बढ़कर 17
  • 057.80 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 242.82 अंक बढ़कर 57
  • 871.77 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 मार्च 2023, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 242.82 अंक यानी कि 0.42% बढ़कर 57,871.77 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69.40 अंक यानी कि 0.41% बढ़कर 17,057.80 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1330 शेयरों में तेजी, 454 शेयरों में गिरावट और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान नेस्ले इंडिया, अडानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो निफ्टी पर प्रमुख लाभ में थे, जबकि आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सिप्ला और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर रहे। 

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 मार्च 2023, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 406.45 अंक यानी कि 0.70% नीचे 57,583.45 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 120.30 अंक यानी कि 0.70% नीचे 16,979.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 360.95 अंक यानी कि 0.62% नीचे 57,628.95 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 111.65 अंक यानी कि 0.65% नीचे 16,988.40 के स्तर पर बंद हुआ। 
 

Created On :   21 March 2023 4:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story