Opening bell: 450 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा नीचे

Opening bell: Sensex opens with a fall of 450 points, Nifty also down
Opening bell: 450 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा नीचे
Opening bell: 450 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा नीचे
हाईलाइट
  • निफ्टी 29.65 अंक फिसलकर 14
  • 837.70 पर खुला
  • सेंसेक्स 8.92 अंक गिरावट पर 50
  • 020.91 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (05 अप्रैल, सोमवार) भारी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था। देश में कोरोना के केस बढ़ने से शेयर बाजार सहमा हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.92 अंकों की कमजोरी के साथ 50,020.91 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,545.93 तक लुढ़का जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,028.67 रहा।

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, मार्च में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 29.65 अंक फिसलकर 14,837.70 पर खुला और 14,736.60 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,849.85 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, आईटीसी, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर खुले। 

डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड

सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 405.61 अंकों यानी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,624.22 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 119 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 14,748.35 पर बना हुआ था।


 
 

Created On :   5 April 2021 4:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story