सेंसेक्स में 1200 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी बढ़त
- निफ्टी 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला
- सेंसेक्स 1200 अंकों की बढ़त के साथ खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों की मतगणना पर शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (10 मार्च, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1200 अंकों की बढ़त के साथ खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया।
चुनाव नतीजों से पहले बढ़ गए पेट्रोल के दाम या घटे, यहां जानें अपने शहर में कितनी है कीमत
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (09 मार्च, बुधवार) बाजार बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ 16,053 के स्तर पर खुला था।
वहीं शाम को भी बाजार में बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 1223 अंक की बढ़त के साथ 54,647 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी सूचकांक 332 अंकों की तेजी के साथ 16,325 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   10 March 2022 11:43 AM IST