Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 273 अंक फिसला 

Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 273 अंक फिसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक दिन पहले नया रिकॉर्ड बनाने वाला देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 05 जनवरी) को गिरावट के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 273 अंक टूटा और 48,000 के नीचे फिसल गया। हालांकि बाद में हल्की रिकवरी के बाद सेंसेक्स 48,000 के ऊपर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी करीब 80 अंक टूटा। 

सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे पिछले सत्र से 107.76 अंकों यानी 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 48,069.04 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 35.95 अंकों यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 14,096.95 पर बना हुआ था।

अलीबाबा ग्रुप के मालिक अचानक गायब, चीन की सरकार पर उठाए थे सवाल

आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, HCL टेक, HDFC, TCS और सन फार्मा के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। इनमें रिलायंस, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, बजाज ऑटो, ICICI बैंक, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ONGC, ITC, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI, आदि शामिल हैं। 
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 139.17 अंकों की कमजोरी के साथ 48,037.63 पर खुला और 47,903.38 तक फिसला जबकि इस दौरान उपरी स्तर 48,129.79 रहा।

भारत-ब्रिटेन के बीच हवाई सेवाएं फिर से बहाल, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी जानकारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 57.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,075.15 पर खुला और 14,048.15 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका उपरी स्तर 14,115.70 रहा।

बता दें ​कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स 236.65 अंक ऊपर 48,105.63 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.53 फीसदी ऊपर 14,092.90 के स्तर पर खुला था।

Created On :   5 Jan 2021 5:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story