Opening bell: गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, 124 अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (शुक्रवार 22 जनवरी) गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 124.75 अंक की गिरावट के साथ 49,500,01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक की गिरावट के साथ 14,565,40 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे पिछले सत्र से 250.34 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 49,374.42 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 64.05 अंकों यानी 0.44 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,526.30 पर बना हुआ था।
आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए कितनी है कीमत
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 29.81 अंकों की कमजोरी के साथ 49,594.95 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,361.22 जबकि फिसला जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,641.42 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 6.95 अंकों की कमजोरी के साथ 14,583.40 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,522.10 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर इस दौरान 14,612.10 रहा।
Created On :   22 Jan 2021 9:50 AM IST