सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी में गिरावट
- निफ्टी 2.80 अंक की गिरावट के साथ 17
- 051.15 पर खुला
- सेंसेक्स 11.55 अंक की बढ़त के साथ 57
- 272.08 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (30 नवंबर, मंगलवार) कमजोरी के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स में मामूली बढ़त और निफ्टी में गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.55 अंक यानी कि 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 57,272.08 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 2.80 अंक यानी कि 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,051.15 के स्तर पर खुला।
कच्चा तेल मंहगा हुआ तो आसमान छू गई पेट्रोल- डीजल की कीमतें, अब दाम में सिर्फ स्थिरता
बता दें कि बीते कारोबारी दिन (29 नवंबर, सोमवार) बाजार, खुलते ही धड़ाम हो गया था। इस दौरान सेंसेक्स 668 अंक की गिरावट के साथ खुला था। वहीं निफ्टी 248 अंक टूटकर 16,900 के स्तर से नीचे खुला था।
जबकि दिनभर की उतार चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स सेंसेक्स 153.43 अंक यानी कि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 57,260.58 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 27.50 अंक यानी कि 0.16 फीसदी तेजी के साथ फिर से 17,053.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   30 Nov 2021 10:00 AM IST