नए साल में महंगा हो जाएगा Parle-G, जानिए कितनी हो जाएगी कीमत?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का सबसे चर्चित बिस्किट पार्ले-G जल्द ही महंगा होने वाला है। दरअसल कंपनी ने इस ग्लूकोज बिस्किट के दाम में 4 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अभी पारले-जी का ये बिस्किट 5 रुपए का बिकता है। अगर कंपनी इसकी कीमत में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करती है तो आपको इसे 8 रुपए में खरीदना पड़ेगा। GST लागू होने के बाद पारले ने अपने बिस्किट की सभी कैटेगिरी में प्राइस नहीं बढ़ाया था, लेकिन अब कंपनी छोटे सेगमेंट वाले बिस्किट का दाम बढ़ाने जा रही है। पारले प्रोडक्ट्स कैटेगरी के प्रमुख मयंक शाह ने ये जानकारी दी। मयंक ने बताया कि कंपनी ने अभी कीमत वृद्धि पर फैसला नहीं किया है। करों में बढ़ोतरी की वजह से इस संबंध में विचार किया जा रहा है। ये काम नए साल में जनवरी से मार्च की बीच होगा। सौ रुपए प्रति किलो से कम कीमत वाले बिस्किट्स की कीमतों में चार-पांच फीसद का इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़े- रेडी टू मूव इन प्रॉपर्टी पर नहीं लगेगा GST, CBEC ने बयान जारी कर दिया स्पष्टीकरण
इसमें ग्लूकोज, मिल्क और मैरी कैटगरी में आने वाले बिस्किट शामिल होंगे। कंपनी के प्रमुख ब्रांड पारले जी, बेकस्मिथ, इंग्लिश मैरी और मिल्क शक्ति ब्रांडों के दाम बढ़ सकते हैं।
जानकारों के मुताबिक 100 रुपए प्रति किलो से कम दाम वाले बिस्किट का मार्केट 9 हजार करोड़ रुपए का है। इसमें भी पारले जी सबसे ज्यादा बिकता है। पूरे देश में हर साल 25 हजार करोड़ रुपए के बिस्किट केवल नामी कंपनियों के बिकते हैं। ग्लूकोज बिस्किट का 35 फीसदी शेयर है। GST कानून में बिस्किट और कन्फेक्शनरी पर ज्यादा टैक्स की मार से बचने के लिए देश के सबसे बड़े निर्माता पारले ने इसका तोड़ निकाल लिया है। कंपनी अब रिटेल में दालों के कारोबार में उतर गई है, क्योंकि जीएसटी में दालों पर टैक्स की दर को काफी कम रखा गया है।
Created On :   18 Dec 2017 1:04 PM IST