पतंजलि और जियो भारत के TOP 10 ब्रांड्स में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिसर्च फर्म इप्सॉस ने भारत में उपयोग किए जाने वाले टॉप 10 ब्रांड्स की लिस्ट को जारी की है। जिसमे टॉप 10 में जियों और पतंजलि जैसे ब्रांड्स के नाम भी हैं। सर्वे में गूगल को देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। माइक्रोसॉफ्ट दूसरे और फेसबुक तीसरे स्थान पर हैं।
पतंजलि इस सूची में पहली बार शामिल हुआ हैं। पतंजलि चौथे पायेदान पर हैं। जिसमें पतंजलि को भारी फायदे के बाद जगह मिली हैं।
भारतीय स्टेट बैक पांचवें, अमेजॉन छठे, वहीं लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक प्रमुख सैमसंग को सातवें, एयरटेल आठवें, मुकेश अंबानी की जियो नौवें स्थान पर है और फ्लिपकार्ट दसवें स्थान पर अपनी जगह बना पाई हैं।
इपसॉस ने 100 ब्रांडो का सर्वे पूरी दुनिया में किया। जिसमें 36000 लोगों से भी ज्यादा लोगों से सवाल पूछे गए थे। भारत में 1000 लोगों का इंटरव्यू किया गया था। जिसमें ब्रांड्स की हैसियत मापने के लिए उनके आकार, लोकप्रियता और उन पर किए जाने वाले खर्च को पैमाना बनाया गया।
Created On :   16 July 2017 4:48 PM IST