paytm देश भर में खोलेगा अपने एक लाख ATM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के वक्त कई लोगों का सहारा बन कर उभरा paytm अब एक बार फिर इकोनॉमी में बड़ा योगदान देने जा रहा है। दरअसल अब paytm बैंकिंग सेवा को विस्तार देते हुए पूरे देश में "पेटीएम का एटीएम" बैंकिंग के एक लाख आउटलेट्स खोलेगा। कंपनी ऑफलाइन नेटवर्क बढ़ाने के लिए आगामी तीन सालों में 3000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा ताकि वो अपने ऑफलाइन-वितरण नेटवर्क का विस्तार कर पाए। इसके लिए भरोसेमंद स्थानीय साझेदारों की मदद से नगदी लेन-देन के केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- फटे हुए नोटों को बदलने के लिए RBI लेकर आया नए नियम
paytm देशभर में 1,00,000 "पेटीएम का एटीएम" जोड़ने की योजना बना रहा है और इसके पास मौजूदा समय में 3,000 स्वीकृत आउटलेट्स की ताकत है। आपको बता दें कि कंपनी ने बीते महीने ही अपने पेमेंट बैंक को लॉन्च किया है, जो कि सभी तरह के ऑनलाइन लेनदेन पर कोई भी शुल्क नहीं लेता है। साथ ही इसमें खाते में मिनिमम बैलेंस रखने को कोई अनिवार्यता भी नहीं रहती है। बता दें कि ये एटीएम पड़ोस की दुकानों जैसे होंगे जहां पेटीएम के व्यावसायिक प्रतिनिधि बचत खाता खोलने, पैसा जमा करने या निकालने की सुविधा देंगे। पहले चरण में paytm दिल्ली एनसीआर, लखनऊ,कानपुर इलाहाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ जैसे चुनिंदा शहरों में 3,000 paytm के एटीएम लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-5000 नए LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त करेगी तेल कंपनियां
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की एमडी रेणु सत्ती ने इस बाबत कहा कि, "पेटीएम का एटीएम बैंकिंग आउटलेट हरेक भारतीय के लिए बैंकिंग सुविधाओं की सुलभता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम है। ये हमारे ग्राहकों को सक्षम बनाएगा कि वो अपने निकटतम एवं भरोसेमंद आउटलेट्स पर जाकर अपना खाता खुलवा सकेंगे, पैसे जमा और निकाल सकेंगे। साथ ही वो यहां पर अपना आधार भी लिंक करा पाएंगे।"
Created On :   6 Dec 2017 11:50 AM IST