दिल्ली में 3 दिन में 57 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल 34 पैसे
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को बड़ी राहत मिली। देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल का भाव 28-31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया और डीजल के दाम में भी 20-22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी आने के बाद तेल विपणन कपंनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए हैं। इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम भी 34 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 74.04 रुपये, 76.67 रुपये, 79.65 रुपये और 76.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 67.15 रुपये, 69.51 रुपये, 70.39 रुपये और 71.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पेट्रोल के दाम में शनिवार को दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे, मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।
Created On :   5 Oct 2019 12:30 PM IST