आरबीआई ने एमएफ और एएमसी की विदेशी देयता और एसेट के लिए वार्षिक सर्वेक्षण शुरू किया
- आरबीआई ने एमएफ और एएमसी की विदेशी देयता और एसेट के लिए वार्षिक सर्वेक्षण शुरू किया
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने म्युचुअल फंड (एमएफ) और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) की विदेशी देयता और एसेट के लिए गुरुवार को 2021-22 का वार्षिक सर्वेक्षण गुरुवार को लॉन्च किया। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इस सर्वेक्षण के दौरान एमएफ और एएमसी से विदेशी देयताओं और एसेट के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। उन्हें मार्च समाप्ति के दौरान की विदेशी देयताओं और परिसंपत्ति के बारे में आरबीआई को जानकारी देनी है।
आरबीआई ने कहा है कि एएमसी को 15 जुलाई तक अपनी विदेशी देयता और परिसंपत्ति के रिटर्न को ऑनलाइन जमा करना है। म्युचुअल फंड को भी सर्वे शेड्यूल 4 को भरकर 15 जुलाई तक उसे ईमेल से भेजना होगा। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सर्वेक्षण का परिणाम सार्वजनिक किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Jun 2022 8:00 PM IST