आरबीआई एलटीआरओ के जरिए सिस्टम में डालेगा अतिरिक्त 1 लाख करोड़

RBI to put additional 1 lakh crore in the system through LTRO
आरबीआई एलटीआरओ के जरिए सिस्टम में डालेगा अतिरिक्त 1 लाख करोड़
आरबीआई एलटीआरओ के जरिए सिस्टम में डालेगा अतिरिक्त 1 लाख करोड़
हाईलाइट
  • आरबीआई एलटीआरओ के जरिए सिस्टम में डालेगा अतिरिक्त 1 लाख करोड़

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण तरलता का संकट पैदा होने और उससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को को कम करने के मद्देनजर सोमवार को और अधिक लांग टर्म रेपो ऑपरेशन (एलटीआरओ) का संचालन करने का फैसला लिया।

आरबीआई ने पहले ही 17 और 24 फरवरी, एक और नौ मार्च 2020 को एलटीआरओ का संचालन शुरू कर दिया है। एलटीआरओ का संचालन तीन साल की आशय अवधि के लिए किया जाता है।

मीडिया को संबोधित करते हुए यहां आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नए एलटीआरओ का संचालन किया जाएगा, जिसके जरिए कई हिस्सों में एक लाख करोड़ रुपये सिस्टम में डाला जाएगा।

वित्तीय भाषा में एलटीआरओ बैंकों के लिए कर्ज की एक स्कीम है जिसके तहत आरबीआई मौजूदा रेपो रेट पर कर्ज देता है।

इस प्रकार की कवायद आमतौर पर बैंकों को उनके कुछ कर्ज का भुगतान करने से राहत दिलाने के लिए की जाती है। इससे बैंकिंग सेक्टर में नकदी के प्रवाह को प्रोत्साहन मिलता है।

इस बात की काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दर घटाने के बाद आरबीआई भी प्रमुख ब्याज दर में कटौती कर सकता है।

लेकिन ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं पर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस संबंध में कोई भी फैसला मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) लेगी जोकि अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रकोप के असर के आकलन के आधार पर लिया जाएगा।

Created On :   16 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story