2018 में 5वीं बार रिकॉर्ड, पहली बार निफ्टी 11 हजार और सेंसेक्‍स 36 हजार के पार 

record of stock market, Nifty 11 and Sen sex 36 thousand crossed
2018 में 5वीं बार रिकॉर्ड, पहली बार निफ्टी 11 हजार और सेंसेक्‍स 36 हजार के पार 
2018 में 5वीं बार रिकॉर्ड, पहली बार निफ्टी 11 हजार और सेंसेक्‍स 36 हजार के पार 


डिजिटल डेस्क । शेयर बाजार में एक बार रिकॉर्ड तोड़ उछाल दर्ज किया गया हैं। ये लगातर पांचवां दिन है जब रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। निफ्टी पहली बार 11 हजार के पार पहुंचा है। वहीं सेंसेक्‍स 150 अंकों की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्‍स ने 36 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है। बता दें मंगलवार सुबह 9.30 बजे सेंसेक्‍स 36,004 पर पहुंच गया था, वहीं निफ्टी 206 अंकों की बढ़त के साथ 11,025 पर पहुंच गया। बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खीरदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स करीब आधे फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286.43 अंक चढ़कर 35,798.01 अंक पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,966.20 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और सरकार के हालिया उपायों मसलन कुछ क्षेत्रों के लिए माल एवं सेवा कर (GST) दर में कटौती से शेयर बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला जारी है।

 

Image result for सोमवार को सेंसेक्स रहा मजबूत

 

सोमवार को सेंसेक्स रहा मजबूत

बॉम्बे शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को मजबूती के साथ खुलने के बाद 35,827.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। हालांकि, मुनाफावसूली से यह कुछ नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 286.43 अंक या 0.81 प्रतिशत के लाभ से 35,798.01 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हुआ।इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स ने 35,511.58 का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 740. 53 अंक चढ़ा है।

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,975.10 अंक के दिन के नए रिकॉर्डस्तर को छूने के बाद अंत में 71.50 अंक या 0.66 प्रतिशत के लाभ से 10,966.20 अंक के नए रिकॉर्ड पर हुआ। इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 10,894.70 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें- उभरती हुई अर्थव्यवस्‍थाओं की सूची में इस साल भी पाकिस्तान से पीछे रहा भारत

अंतरराष्ट्रीय बाजार का ये रहा हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ शुरूआती कारोबार रहा। जापान का निक्केई एक फीसद की बढ़त के साथ 24058 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.64 फीसद की तेजी के साथ 3523 के स्तर पर, हैंगैसैंग 1.18 फीसद की तेजी के साथ 32775 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.95 फीसद की बढ़त के साथ 2525 के स्तर पर कारोबार रहा। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 26214 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 2832 के स्तर पर और नैस्डैक 0.98 फीसद की तेजी के साथ 7408 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

 

Image result for अंतरराष्ट्रीय बाजार का ये रहा हाल

 

क्यों आई बाजार में तेजी

- ग्लोबल ग्रोथ में मजबूती बने रहने की उम्मीद और कॉरपोरेट अर्निंग में सुधार से साल 2018 में शेयर बाजार में रैली देखने को मिल रही है।

- अमेरिकी बाजारों में तेजी से गुरुवार को एशियाई बाजार भी रिकॉर्ड हाई के लेवल पर पहुंच गए। इससे भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है।

- घरेलू स्तर पर भारत ने अतिरिक्त कर्ज लेने के टारगेट को 60 फीसदी घटा दिया है। पहले सरकार का 50,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लेने का प्लान था, जिसे घटाकर अब 20,000 करोड़ रुपए कर दिया है। इस खबर से कारोबार में बैंक शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

क्या होगा आगे?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि घरेलू बाजारों में तेजी का सिलसिला फिलहाल कुछ दिन और जारी रहने की उम्मीद  है। दरअसल पिछले 4 साल में कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ 4-5 फीसदी के आसपास रही थी. वहीं वित्त वर्ष 2018 में अर्निंग ग्रोथ 14 फीसदी, जबकि वित्त वर्ष 2019 में 25 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है। मसलन बेहतर अर्निंग ग्रोथ के दम पर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला बरकरार रहने की उम्मीद है।
 

Created On :   23 Jan 2018 10:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story