रिलायंस समूह ने यस बैंक से मिले कर्ज को बताया पूरी तरह संरक्षित

Reliance group said the loan from Yes Bank was fully protected
रिलायंस समूह ने यस बैंक से मिले कर्ज को बताया पूरी तरह संरक्षित
रिलायंस समूह ने यस बैंक से मिले कर्ज को बताया पूरी तरह संरक्षित
हाईलाइट
  • रिलायंस समूह ने यस बैंक से मिले कर्ज को बताया पूरी तरह संरक्षित

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी गुरुवार को यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर व अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए और स्पष्ट किया कंपनी को दिया गया सारा कर्ज यस बैंक के साथ पूरी तरह से संरक्षित (सिक्योर्ड) है।

ईडी की पूछताछ के बाद रिलायंस समूह ने एक बयान में कहा, अनिल अंबानी ने दोहराया कि यस बैंक से रिलायंस समूह को प्राप्त सारा कर्ज पूरी तरह सिक्योर्ड है।

बयान में कहा गया है कि रिलायंस सूमह और यस बैंक के बीच सारा लेन-देन नियम और वित्तीय विनियमनों के तहत हुआ है।

बयान के अनुसार, अनिल अंबानी ने एजेंसी को स्पष्ट किया कि रिलायंस समूह का राणा कपूर या उनकी पत्नी या बेटियों या यस बैंक के संस्थापक या उनके परिवार के नियंत्रण वाली किसी कंपनी के साथ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लेन-देन नहीं हुआ है।

बयान में कहा गया है कि रिलायंस समूह यस बैंक से प्राप्त अपने कर्ज का भुगतान विभिन्न एसेट मॉनिटाइजेशन कार्यक्रमों के जरिए करने को प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने बयान में बताया, अनिल अंबानी ने भरोसा दिलाया है कि रिलायंस समूह सभी प्राधिकरणों को पूरा समर्थन व सहयोग जारी रखेगा।

Created On :   19 March 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story