नए साल में JIO लाया 'हैपी न्यू ईयर प्लान', जानिए क्या है खास

reliance jio introduce new offer under happy new year plan 2018.
नए साल में JIO लाया 'हैपी न्यू ईयर प्लान', जानिए क्या है खास
नए साल में JIO लाया 'हैपी न्यू ईयर प्लान', जानिए क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम की दुनिया में जब से रिलायंस JIO ने एंट्री की है, तभी से अपने ग्राहकों के लिए जियो हर बार कुछ धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इस बार जियो अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए एक नया "हैपी न्यू ईयर प्लान" लाया है। इसके तहत जियो अपने 1 GB डेटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए 2 तरह के ऑफर्स लेकर आया है। नए रिचार्ज प्लान्स 9 जनवरी 2018 से यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि साल 2018 में भी कंपनी अपने ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात करना जारी रखेगी। आईए जानते हैं क्या है "हैपी न्यू ईयर प्लान" के खास ऑफर्स..

- इस "हैपी न्यू ईयर प्लान" के तहत जियो आपको दो तरह के ऑफर देगा। पहला ऑफर यह है कि रिलायंस के नए ऑफर के तहत आप या तो अपने 1 GB डेटा प्रतिदिन वाले सभी पैक्स को 50 रुपये कम में रिचार्ज करवा सकते हैं।
- या फिर दूसरा ऑफर यह है कि 1 GB वाले पुराने प्लान्स के लगभग कीमत में ही हर दिन 50 फीसदी ज्यादा डेटा पा सकते हैं।
- जियो के पहले ऑफर के तहत 199 रुपये का 28 दिन की वैधता और 28 GB डेटा वाला प्लान अब केवल 149 में उपलब्ध होगा।
- इस ऑफर में 70 दिनों की वैधता और 70 GB डेटा वाला 399 रुपये का रिचार्ज केवल 349 रुपये में आप करा सकते हैं।
- 459 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी और 84 GB डेटा वाला रिचार्ज 399 रुपये में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
- 499 रुपये में 91 दिन की वैधता और 91 GB डेटा वाला प्लान 449 रुपये में आपको मिलेगा।

 


- कंपनी के दूसरे ऑफर के तहत अब हर दिन आप 1 GB की जगह 1.5 GB डेटा पा सकते हैं।
- नए ऑफर में 198 रुपये और 28 दिन की वैलिडिटी वाले पैक में 28 GB की जगह अब 50 फीसदी ज्यादा यानी 42 GB डेटा मिलेगा।
- इसी तरह से 398 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में 70 GB की जगह 105 GB डेटा यूजर्स को मिलेगा।
- 448 रुपये में 84 दिन वैधता वाले प्लान में अब 84 की जगह 126 GB डेटा यूजर्स को मिलने जा रहा है।
- कंपनी के अनुसार 498 रुपये में 91 दिन वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान में अब 136 GB डेटा मिलेगा।

Created On :   6 Jan 2018 12:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story