10 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी वाली देश की पहली कंपनी बनी RIL
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) 10 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। आरआईएल की बाजार पूंजी का मूल्य 10 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है।
महज 25 कारोबारी सत्रों में कंपनी का बाजार मूल्य नौ लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार पूर्वाह्न् 11.03 बजे आरआईएल का शेयर पिछले सत्र से 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 1,576.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। बाजार पूंजी के मूल्य के मामले में आरआईएल के बाद दूसरे स्थान पर देश में टीसीएस है, जिसकी बाजार पूंजी 7.81 लाख करोड़ रुपये है। इसके बाद एचडीएफसी और हिंदुस्तान यूनीलीवर का स्थान क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर है।
Created On :   28 Nov 2019 12:30 PM IST