जल्द लांच होने वाली है 750cc वाली रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर

Royal Enfield will soon launch 750cc Bullet, pics goes viral
जल्द लांच होने वाली है 750cc वाली रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर
जल्द लांच होने वाली है 750cc वाली रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक समय था जब स्कूटर को लेकर लोगों की दीवानगी देखते ही बनती थी। अब ऐसी ही कुछ दिवानगी रॉयल एनफील्ड को लेकर लोगों में दिखती है। लोगों की इस दिवानगी को बनाए रखने के लिए कंपनी भी समय समय पर नए मॉडल लॉन्च करती रहती है। अब खबर है कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही 750CC वाली इंटरसेप्टर को लॉन्च कर सकती है।

दरअसल मीडिया और सोशल साइट्स पर इन दिनों इसके लुक को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक 750CC वाली रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 2017 EICMA मोटरसाइकिल एग्जिबिशन में लॉन्च हो सकती है। वहीं इस बुलेट को लेकर पिछले महीने तमिलनाडु में प्री-लॉन्च टेस्ट के दौरान भी देखे जाने का दावा किया गया।

ये हैं नए फीचर 

  • ये बुलेट  Continental GT मॉडल से काफी मिलती-जुलती है।
  • नई बाइक में बाइक के दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक हैं।
  • इसमें ऑयल कूलिंग के साथ 750CC के पैरलल ट्विन इंजन हैं। यह इंजन 50bhp का पावर और 60 Nm का पीक टार्क दे सकता है। 
  • बाइक के फ्रंट में 120 सेक्शन टायर के साथ 17 इंच का रिम लगा हुआ है। वहीं, रियर में 160 सेक्शन टायर है।
  • इसमें स्पोर्टी हैंडलबार और सिंगल सीट है।

Created On :   4 Oct 2017 12:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story