रुचि सोया का शेयर रीलिस्टिंग के बाद 16.9 रुपये से 1500 रुपये पर पहुंचा

Ruchi Soya shares rose to Rs 1500 from Rs 16.9 after relisting
रुचि सोया का शेयर रीलिस्टिंग के बाद 16.9 रुपये से 1500 रुपये पर पहुंचा
रुचि सोया का शेयर रीलिस्टिंग के बाद 16.9 रुपये से 1500 रुपये पर पहुंचा

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। एफएमसीजी कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज शेयर जनवरी में रीलिस्टिंग के बाद काफी तेजी से बढ़ी है। रुचि सोया कंपनी के दिवाला प्रक्रिया के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने इसका अधिग्रहण किया था। कंपनी के शेयर पिछले पांच महीने में 8,800 फीसदी बढ़ा है।

इस सला 27 जनवरी को जिस दिन कंपनी रीलिस्ट हुई थी उसका शयेर मुल्य 16.90 रुपये था और शुक्रवार को यह 1507.30 रुपये पर बंद हुआ।

यह शेयर पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा अधिग्रहण किए जाने वाले कारोबार के लिए दोबारा खुला। पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल इसका अधिग्रहण 4,350 करोड़ रुपये में किया था।

कंपनी का मार्केट कैपिटल बढ़कर 44,592.11 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह मार्केट कैपिटल के मामले में यह भारत की 100 वैल्यूड कंपनियों में शुमार हो गई। इसकी मार्केट कैपिटल एफएमसीजी की प्रमुख कंपनी मैरिको लि. से बढ़ गई। मैरिको की मार्केट कैपिटल 44,495.88 करोड़ रुपये थी।

Created On :   28 Jun 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story