डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर

Rupee at an all-time low of 82.33 against the dollar
डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर
रुपया स्तर डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी बॉन्ड में निवेशकों को मिले अच्छे रिटर्न और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के चलते भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर आ गया। गुरुवार को रुपया 81.89 पर बंद हुआ था।

शुक्रवार सुबह 82.19 डॉलर प्रति डॉलर पर खुलने के बाद रूपया डॉलर के मुकाबले 82.30 पर कारोबार कर रहा था। बाद में यह डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर पहुंच गया।

विश्व बैंक द्वारा भारत के विकास दर में गुरुवार को कटौती के एक दिन बाद रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है। बढ़ती महंगाई और प्रतिकूल भू-राजनीतिक परिस्थितियों के बीच इस वित्तीय वर्ष के लिए भारत के विकास का अनुमान एक प्रतिशत कम रहने का अनुमान लगाया गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Oct 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story