डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा

Rupee breaks down against dollar
डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा
शेयर बाजार डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये के टूटने और बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के मकसद से केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट में 54,470.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत फिसलकर 16,301.85 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में रही गिरावट के अलावा चीन में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिये लॉकडाउन में सख्ती करने से भी बाजार धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख ब्याज दरों में तेजी के कारण डॉलर महंगा हुआ है और अमेरिकी बांड यील्ड में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश में कम हो गया है।

ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह दे रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 May 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story