2017 में घटेगी कंप्यूटर, स्मार्टफोन जैसे उपकरणों की बिक्री

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:01 AM IST
2017 में घटेगी कंप्यूटर, स्मार्टफोन जैसे उपकरणों की बिक्री
टीम डिजिटल, नई दिल्ली। कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे उपकरणों की कुल वैश्विक बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2017 में 0.3 फीसदी गिरकर 2.32 अरब इकाई रहने की संभावना है।
शोध कंपनी गार्टनर ने एक रपट में कहा कि हालांकि 2018 में इनकी बिक्री में फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है, जो 1.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 2.36 अरब इकाई रह सकती है।
इसमें कंप्यूटर की बिक्री 2017 में घटकर 26.2 करोड़ रहने की उम्मीद है, जो 2016 में 27 करोड़ थी। 2018 में इसके 26.7 करोड़ होने का अनुमान है। इसी प्रकार मोबाइल फोन बाजार में 2016 में 1.89 अरब इकाई की बिक्री हुई, जो 2017 में बढ़कर 1.9 अरब और 2018 में 1.93 अरब इकाई होने का अनुमान है।
Created On :   6 July 2017 12:43 AM IST
Next Story