सऊदी अरामको का मुनाफा 2019 में 20.6 फीसदी घटा

- सऊदी अरामको का मुनाफा 2019 में 20.6 फीसदी घटा
रियाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। कच्चे तेल के दाम में गिरावट के कारण 2019 में सऊदी अरामको का निवल मुनाफा 20.6 फीसदी घट गया। सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने यह जानकारी रविवार को जारी एक बयान के जरिए दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरामको के 29.4 अरब डॉलर का रिकार्ड आईपीओ लाने और शेयर बाजार सऊदी ताडावुल पर सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का यह पहला सालाना वित्तीय नतीजा था जिसमें कंपनी की निवल आय 2019 में 88.2 अरब डॉलर रही जबकि इससे पहले 2018 में कंपनी की निवल आय 111.1 अरब डॉलर थी।
कंपनी ने कहा, आय में कमी की मुख्य वजह कच्चे तेल के दाम में नरमी और उत्पादन में कमी रही।
हालांकि कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद कंपनी ने अपने 2019 के वित्तीय नतीजे को मजबूत बताया है।
कंपनी के प्रेसीडेंट अमिन नासिर के मुताबिक, सऊदी अरामको के लिए 2019 खास वर्ष रहा है।
Created On :   15 March 2020 8:00 PM IST