SBI की इस स्कीम में खुलवाएं अकाउंट, 'जीरो' बैलेंस पर भी नहीं लगेगी पेनाल्टी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसी साल अप्रैल में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने का नियम लागू किया था, जिसके तहत अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर अकाउंट होल्डर्स को पेनाल्टी देनी होती थी, जिससे आम लोगों को, खासकर स्टूडेंट्स को नुकसान होता था। लेकिन अब अगर आप इन सब पेनाल्टी और मिनिमम बैलेंस के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो SBI आपके लिए एक स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत कोई भी अपने सेविंग अकाउंट को बेसिक सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करा सकता है। बेसिक सेविंग अकाउंट में न ही मिनिमम बैलेंस मैंटेन रखने की जरुरत है और न ही किसी तरह की कोई पेनाल्टी लगेगी।
कैसे कराएं बेसिक सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट?
बैंक के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, कोई भी अपने सेविंग अकाउंट को बेसिक सेविंक अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा। इसके अलावा इसके लिए आपसे किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। SBI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, "अभी हमारे 40 करोड़ सेविंग अकाउंट होल्डर्स हैं, जिसमें से 13 करोड़ बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट है। इस अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं लगता है।" इसमें आगे कहा गया है कि, "कोई भी कस्टमर बैंक जाकर अपने सेविंग अकाउंट को फ्री में बेसिक सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं। ऐसे में उनको जीरो बैलेंस होने पर भी कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी।" हालांकि बैंक का ये भी कहना है कि अपने अकाउंट को बेसिक सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करने से पहले उसके फायदे-नुकसान के बारे में जरूर जान लें।
क्या होता है बेसिक सेविंग अकाउंट?
गरीबों तक बैंकिंग सर्विस पहुंचाने के लिए SBI ने कुछ सालों पहले बेसिक सेविंग अकाउंट की स्कीम को लॉन्च किया था। हालांकि इस स्कीम के तहत कोई भी अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकता है। ये अकाउंट जनरली सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है, लेकिन इसकी कुछ लिमिटेशन होती है। जैसे- बेसिक सेविंग अकाउंट होल्डर्स को 1 लाख से ज्यादा का लोन नहीं मिलता। वहीं इस अकाउंट में एक बार में 50 हजार रुपए से ज्यादा का अमाउंट जमा नहीं कर सकते। इसके अलावा 10 हजार रुपए तक का अमाउंट ही किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।
मिनिमम बैलेंस में भी कर दी गई है कटौती
वहीं SBI ने सोमवार को ही मिनिमम बैलेंस में कटौती कर दी है। ये नियम अक्टूबर 2017 से लागू हो जाएंगे। नए नियम के तहत अब मेट्रो शहरों में मिनिमम बैलेंस को 5,000 रुपए से घटाकर 3,000 रुपए कर दिया है। वहीं ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रुपए मिनिमम बैलेंस तय किया गया है। इससे पहले तक मेट्रो शहरों में 5,000 रुपए का मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करने पर कस्टमर्स को 100 रुपए की पेनाल्टी देनी पड़ती थी।
Created On :   26 Sept 2017 9:56 AM IST