कुछ ही मिनटों में डेबिट कार्ड पर लगाये अपना फोटो

SBI customers can get a personalized debit card in just 15 minutes
कुछ ही मिनटों में डेबिट कार्ड पर लगाये अपना फोटो
कुछ ही मिनटों में डेबिट कार्ड पर लगाये अपना फोटो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डेबिड कार्ड पर खुदका या किसी भी अपनी पसंदीदा फोटो को लगवाना फैशन बन गया है, इसे पर्सनलाइज्ड डेबिट कार्ड कहा जाता है। अब हर कोई अपने डेबिड कार्ड पर अपना मन पसंद फोटो चाहता है, लेकिन इसकी प्रक्रिया लंबी होती, लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडीया ने (SBI) ने अपने ग्रहकों की सुविधा बढ़ाते हुए लंबी प्रक्रिया का ये काम और आसान कर दिया। SBI के ग्रहकों को अब फोटो वाला डेबिट कार्ड आसानी से मिल सकेगा। अगर आप भी कुछ म‍िनटों में पर्सनलाइज्ड डेबिट कार्ड हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको sbiINTOUCH ब्रांच में खाता खुलवाना होगा। SBI की ये आधुनिक शाखाएं देश के 143 जिलों से भी ज्यादा जगहों पर खुली हुई हैं।

sbiINTOUCH शाखाओं में डेबिट कार्ड प्रिंटिंग कियोस्‍क (AOK) की मदद से कुछ बटन दबाकर अपनी पसंदीदा तस्‍वीर वाला डेबिट कार्ड केवल 15 मिनट में पा सकते हैं।इतना ही नहीं sbiINTOUCH शाखाओं में बचत खाता, चालू खाता, पहला कदम, पीपीएफ खाता बड़ी ही आसानी से खुलवा सकते हैं। अकाउंट ओपेनिंग कियोस्‍क (AOK) के जरिए ये सारे काम कुछ टच के जरिए कर सकते हैं।

                          Image result for sbiINTOUCH

sbiINTOUCH  ग्रहकों को दे रहा डिजिटल सुविधा

SBI की इन sbiINTOUCH शाखाओं में आप 24 घंटे चेक डिपॉजिट करवा सकते हैं, पासबुक प्रिंट कर सकते हैं साथ ही कैश भी जमा करवा सकते हैं। SBI ने अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए देश की 143 शाखाओं को डिजिटल कर दिया है। SBI की ये शाखाएं अत्‍याधुनिक तकनीक से लैस हैं यहां हफ्तों और महीनों में होने वाले काम चंद मिनटों में हो जाते हैं। बैंकिंग सेवाओं के अलावा इन शाखाओं में आप SBI की सहयोगी कंपनियों जैसे लाइफ इंश्‍योरेंस, जनरल इंश्‍योरेंस, म्‍यूचुअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड्स और SBI कैप सिक्‍योरिटीज के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े सारे काम कर सकते हैं।
 

Created On :   1 Dec 2017 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story