राहत: SBI मिनिमम बैलेंस पर ग्राहको को दे सकता है बड़ी छूट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को खाते में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन रखने के मामले में बड़ी राहत दे सकता है। बता दें कि SBI केंद्र सरकार के दबाव में मिनिमम बैलेंस की सीमा घटा सकता है। SBI द्वारा पिछले साल ही ग्राहकों के लिए खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का नियम बनाया गया था। शहरी क्षेत्रों के लिए यह सीमा पहले 5000 वहीं सेमी-अर्बन में 2000 और ग्रामीणों क्षेत्रो के लिए यह सीमा 1000 रखी गई थी। लेकिन बाद में इसे घटा कर शहरी क्षेत्रों के लिए 3000 और कस्बों और ग्रामीणों क्षेत्रो के लिए इसे 1000 कर दी गई थी। ग्राहकों को यह सीमा मासिक मेंनटेन करनी पड़ती थी। बता दें कि SBI अब मासिक औसत बैलेंस की बजाय तिमाही औसत बैलेंस सीमा कर सकता है।
जानकारी के अनुसार अप्रैल से नवंबर 2017 तक SBI ने इसी नियम के तहत ही खातों में लिमिट से कम बैलेंस होने पर जुर्माना काटकर 1771 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे। इन आकड़ो के मीडिया के सामने आने के बाद ही SBI के इस नियम पर सवाल खड़े होने लगे थे। SBI अब इस नियम में बदलाव करने जा रही है। बैंक मिनिमम बैलेंस की सीमा को घटाकर 1000 रुपए कर सकता है। बता दें कि मिनिमम बैलेंस नियम के अंतर्गत लिमिट से कम बैलेंस होने पर SBI पेनल्टी के रूप में 20-50 प्रत्येक खाते से काटता है।
हालांकि इस मामले पर बैंक के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मिनिमम बैलेंस मेंनटेन रखने की समय सीमा से उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा जो हर महीने बैंक में कैश जमा नहीं करते। हालांकि एक समय अंतराल के बाद अपने खाते में पैसा जमा करते हैं। अन्य बैंकों की बात करें तो SBI की लिमिट सबसे कम है। वहीं पब्लिक सेक्टर बैंकों आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक और एक्सिस बैंक के शहरी खातों के लिए यह लिमिट 10 हजार रुपए है।
Created On :   6 Jan 2018 12:21 AM IST