एसबीआई बेसल-3 टियर-2 बॉन्ड के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

SBI to raise Rs 4,000 crore through Basel-3 Tier-2 bonds
एसबीआई बेसल-3 टियर-2 बॉन्ड के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगा
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई बेसल-3 टियर-2 बॉन्ड के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगा
हाईलाइट
  • एसबीआई बेसल-3 टियर-2 बॉन्ड के जरिए 4
  • 000 करोड़ रुपये जुटाएगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें 15 साल में परिपक्व होने वाले बेसल-3 टियर-2 बॉन्ड के माध्यम से ग्रीनशू में 2,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। डीलरों ने यह जानकारी दी है। बांड के लिए बोली 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर होगी।

टियर-2 बॉन्ड में 10 साल का कॉल ऑप्शन होता है। यदि ऋणदाता विकल्प का प्रयोग करता है तो कॉल विकल्प निवेशकों के लिए जल्दी बाहर निकलने की अनुमति देता है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Sept 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story