सेंसेक्स 32,000 के पार, निफ्टी भी नए शिखर पर

Sensex breaches 32k-mark, Nifty at a fresh high too
सेंसेक्स 32,000 के पार, निफ्टी भी नए शिखर पर
सेंसेक्स 32,000 के पार, निफ्टी भी नए शिखर पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में आज एकदम नई ऊंचाई पर पहुंच गया और 32,000 अंक के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले तकनीकी खराबी से जूझने वाले शेयर बाजार एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 9,879 अंक के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला है।

ब्रोकरों के अनुसार कल जारी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों में नरमी की संभावनाओं को लेकर शेयर बाजारों में ये उछाल देखा गया है। इसके अलावा अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख द्वारा वहां ब्याज दरों को बढ़ाए जाने का संकेत दिया जाने से एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूख देखा गया है। उल्लेखनीय है कि अगले महीने रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दरों की समीक्षा करेगा।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 215.60 अंक यानी 0.67% चढ़कर 32,020.42 अंक के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह 11 जुलाई को दिन में कारोबार के समय 31,885.11 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था।पिछले तीन सत्रों के कारोबार में इसमें 444.18 अंक की बढ़त देखी गई है।

कुछ दिन पहले एनएसई में तकनीकी खराबी के चलते कारोबार ठप हो गया था और उस दिन यह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शुरू हुआ था, लेकिन आज इसका 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 62.40 अंक यानी 0.63% सुधरकर 9,878.50 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान यह 11 जुलाई को 9,830.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

Created On :   13 July 2017 11:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story