मामूली बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच तकरीबन सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 15.12 अंकों की बढ़त के साथ 38,040.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13.90 चढ़कर 11,214.05 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 74.38 अंकों की गिरावट के साथ 37,951.07 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 37,787.38 तक फिसला, जबकि इसका ऊपरी स्तर 38,109.68 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,186.65 पर खुला और 11,231.90 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,142.05 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक हालांकि 202.02 अंकों यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 14,218.87 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 106.46 अंकों यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 13,668.69 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (4.44 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.61 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.90 फीसदी), बजाज फिनसर्व (2.80 फीसदी) और मारुति (1.84 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में टाइटन (2.65 फीसदी), एचसीएलटेक (2.22 फीसदी), इन्फोसिस (1.90फीसदी), एमएंडएम (1.47 फीसदी) और सनफार्मा (1.20 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि पांच सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे अधिक तेजी वाले पांच सेक्टरों में पॉवर (1.21 फीसदी), टेलीकॉम (0.99 फीसदी), युटिलिटीज (0.90 फीसदी), इंडस्ट्रिलयल (0.84 फीसदी), और बेसिक मटीरियल (0.79 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.73 फीसदी), आईटी (1.15 फीसदी), टेक (0.86 फीसदी) और रियल्टी (0.20 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,111 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1764 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1170 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 177 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
-पीएमजे
Created On :   7 Aug 2020 9:30 PM IST