जबरदस्त रिकवरी कर बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली का भारी दबाव बढ़ने से दलाल स्ट्रीट पर कोहराम मच गया, लेकिन बाद में जबरदस्त रिकवरी आई, जिससे सेंसेक्स पिछले सत्र से करीब 242.52 अंक यानी 0.72 फीसदी चढ़कर 33,780.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 70.90 अंकों यानी 0.72 फीसदी की बढ़त बनाकर 9972.90 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 1101.68 अंकों की गिरावट के साथ 32436.69 पर खुला और 32348.10 तक लुढ़का। हालांकि बाद में रिकवरी आने से सेंसेक्स 33856.27 तक चढ़ा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 357.05 अंकों की गिरावट के साथ 9544.95 पर खुला और 9544.35 तक फिसला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 9996.05 तक उछला।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 119.57 अंकों यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 12600.15 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 14.85 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 11,845.27 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 13 में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (7.22 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.76 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (4.00 फीसदी), रिलायंस (3.34 फीसदी) और टाइटन (2.81 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावाट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (3.39 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.96 फीसदी), पावरग्रिड (2.25 फीसदी), इन्फोसिस (1.63 फीसदी) और कोटक बैंक (1.47 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टेरों में से 13 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही, जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा तेजी वाले में ऑटो (2.91 फीसदी), एनर्जी (2.40 फीसदी), टेलीकॉम (2.29 फीसदी), कंज्यूमर डिस्केशनरी गुड्स एंड सर्विसेस (1.69 फीसदी) और रियल्टी (1.32 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावाट वाले में पांच सेक्टरों में आईटी (1.49 फीसदी), टेक (0.82 फीसदी), पावर (0.63 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.33 फीसदी) और युटिलिटीज (0.24 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 2878 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1350 शेयरों में तेजी रही जबकि 1345 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 183 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
--आईएनएस
Created On :   12 Jun 2020 9:30 PM IST