सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

Sensex, Nifty trade with green mark
सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार
सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स
  • निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स 38,700 के ऊपर तक जबकि निफ्टी करीब 11,340 तक उछला। हालांकि, बाद में दोनों प्रमुख सूचकांकों में तकरीबन सपाट स्तर पर कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे पिछले सत्र से 18.45 अंकों की बढ़त के साथ 38,427.93 पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी में पिछले सत्र के मुकाबले महज दो अंकों की बढ़त के साथ 11,253 पर कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पिछले सत्र से 194.77 अंकों की बढ़त के साथ 38,604.25 पर खुला और 38,708.87 तक चढ़ा जबकि बाद में ऊंचे स्तर से फिसलकर 38,424.07 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 55.05 अंकों की तेजी के साथ 11,306.05 पर खुला और 11,339.95 तक उछला। हालांकि, कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,249.45 रहा।

Created On :   5 March 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story