Share Market: आज बंद रहेगा शेयर बाजार, गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कोई कारोबार

आज बंद रहेगा शेयर बाजार, गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कोई कारोबार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 अक्टूबर, गुरुवार) गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) और दशहरा (Dussehra) के अवसर पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, आज के दिन कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी है। इसके अलावा आज देश के तमाम निजी और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, कुछ दफ्तरों में काम जारी रहेगा।

बात करें शेयर बाजार की तो, बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा। हालांकि, कल 03 अक्टूबर 2025, शुक्रवार से बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

शेयर बाजार में अगला अवकाश कब?

शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश यानि कि शनिवार और रविवार के अलावा अगला अवकाश 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के पर्व पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। 22 अक्टूबर 2025 को दिवाली-बालीप्रतिपदा और फिर 05 नवंबर 2025 को गुरुनानक जयंती पर अवकाश रहेगा। जबकि, साल का आखिरी अवकाश 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर रहेगा।

बीते दिन कैसा रहा कारोबार?

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 अक्टूबर 2025, बुधवार) बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 75.04 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 80,342.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.45 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,637.55 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 715.69 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत बढ़कर 80,983.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 225.20 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत बढ़कर 24,836.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   2 Oct 2025 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story