सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

Sensex, Nifty trade with green mark
सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार
सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स
  • निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को तेजी के साथ हुई और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स 49 अंकों की बढ़त के साथ 39,093 पर जबकि निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 11,539 पर बना हुआ था।

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाजार को अमेरिकी केंद्रीय फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का इंतजार है इसलिए निवेशकों के सावधानी बरतने के चलते शुरूआती तेजी थम गई।

सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे पिछले सत्र से 48.93 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 39,093.28 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 17.25 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 11,539.05 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 116.66 अंकों की तेजी के साथ 39,161.01 पर खुला लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स फिसलकर 39,052.22 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,044.35 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 16.65 अंकों की तेजी के साथ 11,538.45 पर खुला और 11,546.55 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी 11,516.75 तक फिसला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि बुधवार को फेड की बैठक के नतीजों का इंतजार रहेगा हालांकि अमेरिकी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से शुरूआती कारोबार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

-आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी

Created On :   16 Sept 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story