सेंसेक्स 200 अंक फिसला, निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार

Sensex slips 200 points, trading in weakness with Nifty
सेंसेक्स 200 अंक फिसला, निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार
सेंसेक्स 200 अंक फिसला, निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 200 अंक फिसला
  • निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कमजोर संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मंद कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी भी तकरीबन 70 अंक फिसलकर 12,300 के ऊपर बना हुआ था।

सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 206.71 अंकों यानी 49 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,745.92 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 58.95 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 12,303.35 पर था।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर होने जा रहे पहले चरण के सौदे पर हस्ताक्षर होने के बावजूद चीनी वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा आयात शुल्क जारी रहने की रिपोर्ट के बाद बाजार में नरमी का रुझान बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,969.86 पर खुला और 41,743.86 तक फिसला। सेंसेक्स पिछले सत्र में 41,952.63 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 12,349.40 पर खुला और कारोबार के दौरान 12,292.60 तक फिसला। निफ्टी पिछले सत्र में 12,362.30 पर बंद हुआ था।

Created On :   15 Jan 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story