Share market: सेंसेक्स 674 अंक लुढ़का, निफ्टी 8083 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 674.36 अंक या 2.39% की गिरावट के साथ 27590.95 पर और निफ्टी 170.00 अंक या 2.06% नीचे गिरकर 8083.80 पर बंद हुआ। लगभग 1126 शेयरों में तेजी, 1078 शेयरों में गिरावट आई और 174 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई में गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जबकि सन फार्मा, सिप्ला, गेल, आईटीसी और ओएनजीसी में तेजी रही। सेक्टरों में एनर्जी, इंफ्रा, एफएमसीजी और फार्मा में खरीदारी हुई। वहीं ऑटो, बैंक, आईटी और मेटल में बिकवाली का दौर रहा।
रुपया 29 पैसे कमजोर होकर 75.95 के स्तर पर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे कमजोर होकर 75.95 के स्तर पर खुला है। वहीं बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 75.66 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   3 April 2020 9:32 AM IST