Share market: कमजोर शुरुआत के बाद 600 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 8980 के पार

Share market: कमजोर शुरुआत के बाद 600 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 8980 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर शुरुआत के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में जल्द ही लिवाली जोर पकड़ने से जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 180 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 8980 के उपर चला गया। सुबह 10.12 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 538.91 अंकों यानी 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 30,606.12 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 175.10 अंकों यानी 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 8,967.30 पर बना हुआ था।

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 365.29 अंक टूटकर 29,701.92 पर खुला और 29,602.94 तक टूटा,लेकिन जल्द ही बाजार में रिकवरी आ गई और सेंसेक्स 30,681.52 पर चला गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 103.30 अंक फिसलकर 8,688.90 पर खुला और 8,653.90 तक टूटा, लेकिन जल्द ही जोरदारी तेजी के साथ 8,980.55 तक चला गया।

इन शेयरों में गिरावट 
निफ्टी पर एचसीएल टेक, सिप्ला, गेल, एचडीएफसी और एचयूएल में तेजी साथ कारोबार हो रहा है। जबकि बजाज फाइनेंस, श्री सीमेंट, ज़ी एंटरटेनमेंट, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट देखने को मिल रही है। 

तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 2,476.26 अंक या 8.97% बढ़कर 30067.21 पर और निफ्टी 708.40 अंक या 8.76% की बढ़त के साथ 8792.20 पर बंद हुआ था।

Created On :   8 April 2020 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story