Share market: बाजार में लगातार 5वें दिन मजबूती, सेंसेक्स 522 अंक चढ़ा और निफ्टी 9979 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। बाजार में लगातार 5वें दिन मजबूती देखने को मिली है। रिफॉर्म पर PM के सख्त इरादों से बाजार में भी जोश भर गया। सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.57% बढ़कर 33825.53 पर, जबकि निफ्टी 152.95 अंक या 1.56% की बढ़त के साथ 9979.10 पर बंद हुआ। लगभग 1712 शेयरों में तेजी, 708 शेयरों में गिरावट आई और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, आईटीसी, बीपीसीएल और डॉ. रेड्डीज लैब्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरियल फ्रंट पर एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं। जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1-2 प्रतिशत के बीच बढ़ा।
सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 879.42 अंक या 2.71% बढ़कर 33303.52 पर, जबकि निफ्टी 245.85 अंक या 2.57% की बढ़त के साथ 9826.15 पर बंद हुआ था।
Created On :   2 Jun 2020 9:37 AM IST