बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती, कोरोना का भी असर

Sluggish domestic stock market before budget, corona also affected
बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती, कोरोना का भी असर
बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती, कोरोना का भी असर
हाईलाइट
  • बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती
  • कोरोना का भी असर

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सुस्त कारोबारी रुझान के कारण सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 290 अंक टूटा और निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा फिसलकर 12,200 के नीचे आ गया।

सुबह 9.43 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 165.83 अंकों यानी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,447.36 पर बना हुआ था। निफ्टी भी पिछले सत्र से 51.10 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 12,197.15 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला और 41,323.29 तक लुढ़का। सेंसेक्स पिछले सत्र में 41,613.19 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 12,197.10 पर खुला और 12,154.60 तक लुढ़का। पिछले सत्र में निफ्टी 12,248.25 पर बंद हुआ था।

इस सप्ताह के आखिर में शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशकों को फिलहाल बजट का इंतजार है, इसलिए घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती देखी जा रही है। वहीं, चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण वहां की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंकाओं से वैश्विक संकेत कमजोर मिल रहे हैं।

Created On :   27 Jan 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story