मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में धुआं, आग

Smoke, fire in Air India Express engine at Muscat airport
मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में धुआं, आग
हवाई अड्डा मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में धुआं, आग
हाईलाइट
  • मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में धुआं
  • आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान बी737 आईएक्स-442 एमसीटी-सीओके (मस्कट-कोचीन) वीटी-एएक्सजेड में बुधवार को मस्कट हवाई अड्डे पर इंजन नंबर दो में धुआं उठते देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में चार बच्चों समेत 145 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि टेकऑफ के दौरान, इंजन नंबर दो से धुएं और आग देखी गई। घटना के बाद विमान की पूरी चेकिंग की गई। स्लाइड्स को तैनात किया गया और सभी यात्रियों और चालक दल को बाहर टैक्सीवे पर निकाला गया। वे सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, एक अधिकारी ने कहा। यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया।

स्थानीय रिपोटरें के अनुसार, विमान के इंजन में धुआं देखे जाने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए एक दूसरी उड़ान की व्यवस्था की जाएगी। विमान फिलहाल टैक्सीवे पर खड़ा है और आगे की जांच जारी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Sept 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story