स्टेशनों पर भीड़ कम करने 20 रुपए की कर दी प्लेटफॉर्म टिकट

डिजिटल डेस्क, रांची। दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा, दशहरे और दीपावली पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट महंगी कर दी है। 20 सितंबर से 31 अक्टूबर 2017 तक प्लेटफॉर्म टिकट 20 रुपए में मिलेगा। वर्तमान में ये टिकट 10 रूपए में मिलता है।
रेलवे के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट में इजाफा यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। इससे स्टेशनों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ कम होगी और स्टेशन की सुरक्षा कर रहे जवानों पर कार्य का अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ कमर्शियल मैनेजर (पैसेंजर एंड कैटरिंग) अजय शंकर झा ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर और रांची रेल मंडल के सभी स्टेशनों को लिखित आदेश भेज दिया है। रेलवे का मानना है कि इस फैसले से प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होगी।
Created On :   16 Sept 2017 8:01 AM IST