मुफ्त हवाई सफर से छुट्टियों का मजा हो जाएगा दोगुना, ये एयरलान्स दे रही हैं ऑफर 

Spice Jet offering Free air travel to make your trip more exiting
मुफ्त हवाई सफर से छुट्टियों का मजा हो जाएगा दोगुना, ये एयरलान्स दे रही हैं ऑफर 
मुफ्त हवाई सफर से छुट्टियों का मजा हो जाएगा दोगुना, ये एयरलान्स दे रही हैं ऑफर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस, न्यूईयर और विंटर वेकेशन ये सभी एक साथ आते हैं और ट्रेवलिंग का मजा दोगुना कर देते हैं। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अगर सफर फ्री में करने मिल जाएं तो इस गोल्डन टाइम का मजा और भी बढ़ जाता है। देश की कई एयरलाइन्स धमाकेदार ऑफर दे रहीं हैं। इन ऑफर्स के जरिए आप फ्री में हवाई सफर कर सकते हैं। अगर आप इस साल या फिर अगले साल मार्च तक छुट्टी का कोई प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये एक शानदार टाइम है, जिसका फायदा उठा कर आप फ्री में हवाई सफर कर सकते हैं। स्पाइसजेट ने "स्पाइसजेट फ्लाई फॉर फ्री" ऑफर लाया है। इसके तहत एयरलाइन फ्री में हवाई सफर करने का मौका दे रही हैं। इस ऑफर के तहत आप अगले साल 31 मार्च, 2018 तक के टिकट बुक कर सकते हैं। आगे जानिए कैसे आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

कैसे करें टिकट बुक?

सबसे पहले आप स्पाइसजेट की आध‍िकारिक वेबसाइट को लाग-इन करें, क्योंकि ये ऑफर उसकी डायरेक्ट वेबसाइट पर ही उपलब्ध है, उसके बाद आप अपना टिकट बुक कीजिए। जैसे ही टिकट बुक होगा आपको एक कन्फर्मेशन मेल आएगा। इस ऑफर को लेकर अध‍िक जानकारी आप http://www.spicejet.com/ZeroSale.aspx पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

पीएनआर और वाउचर कोड 

इस मेल में पीएनआर और वाउचर कोड होगा, ये वाउचर की वैल्यू उतनी ही होगी, जितने की आपने टिकट खरीदी है। अब आप आपने वाउचर कोड को spicestyle.com पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। मालूम हो कि स्‍पाइस स्‍टाइल कंपनी का ई कॉमर्स पोर्टल है। 

                         Image result for travel

31 दिसंबर 2017 

इस ऑफर का फायदा आप तभी उठा सकते हैं, जब 31 दिसंबर 2017 तक टिकट बुक करें। खास बात ये है कि एक पीएनआर नंबर पर एक ही वाउचर मिलेगा। 

पंजीकृत कार्यालय चेन्नई में है 

आपको बता दें कि स्पाइस जेट एक कम कीमत वाली विमानन सेवा है जिसका मालिकाना हक सुन ग्रुप ऑफ़ इंडिया के पास है।इसका पंजीकृत कार्यालय चेन्नई में है और व्यावसायिक कार्यालय गुडगांव हरियाणा में है। इसनें अपनी सेवाएं साल 2005, मई से शुरू की थी और अब ये बाजार हिस्सेदारी के मामले में एयर इंडिया, किंगफ़िशर, एयरलाइन और गो-एयर को पछाड़ के, भारत की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा बन चुकी है। 

330 उड़ानों का संचालन

स्पाइस जेट वर्तमान समय में रोजाना 330 उड़ानों का संचालन कर रहा है जो की 57 लक्ष्यों के लिए होती हैं। इनमें से 47 इंडियन हैं और बाकी 10 इंटरनेशनल। इन्होंने पहली इंटरनेशनल उड़ान 7 अक्टूबर 2010 को दिल्ली हवाई अड्डे से भरी थी।
 

Created On :   22 Dec 2017 11:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story