स्पाइसजेट ने जॉर्जिया के लिए पहली चार्टर्ड फ्लाइट का संचालन किया

SpiceJet Operates First Chartered Flight to Georgia
स्पाइसजेट ने जॉर्जिया के लिए पहली चार्टर्ड फ्लाइट का संचालन किया
स्पाइसजेट ने जॉर्जिया के लिए पहली चार्टर्ड फ्लाइट का संचालन किया
हाईलाइट
  • स्पाइसजेट ने जॉर्जिया के लिए पहली चार्टर्ड फ्लाइट का संचालन किया

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बजट एअरलाइन स्पाइसजेट ने शनिवार को जॉर्जिया के लिए पहली चार्टर्ड फ्लाइट का संचालन किया।

चेन्नई से तबीलिसी तक की इस फ्लाइट में 175 छात्रों ने उड़ान भरी।

इसी तरह एअरलाइन रविवार को जॉर्जिया से कोच्चि तक एक और चार्टर्ड फ्लाइट का संचालन करेगी, जिसमें 174 भारतीय छात्र उड़ान भरेंगे।

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान एअरलाइन ने 1.6 लाख भारतीय और विदेशी लोगों को उनके देशों तक पहुंचाया।

इस दौरान स्पाइसजेट ने ब्रिटेन, इटली, कनाडा, फिलीपींस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, नीदरलैंड्स, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ओमान, कतर, लेबनान, बांग्लादेश, मालदीव, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और श्रीलंका के लिए उड़ान भरी थी।

इस दौरान एअरलाइन ने 8200 कार्गो फ्लाइट्स का भी संचालन किया और दुनिया भर में 60 हजार टन दवाइयां, मेडिकल इक्वीपमेंट, सब्जियां और फल भेजे।

जेएनएस

Created On :   10 Oct 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story