आईजीआई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का विमान खंभे से टकराया

SpiceJet plane collides with pole at IGI Airport, major accident averted
आईजीआई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का विमान खंभे से टकराया
बड़ा हादसा टला आईजीआई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का विमान खंभे से टकराया
हाईलाइट
  • डीजीसीए इस मामले की जांच कर रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइस जेट का एक विमान सोमवार को पुशबैक के दौरान यहां आईजीआई एयरपोर्ट पर बिजली के खंभे से टकरा गया। विमान को जब पार्किं ग से मोटर टग या ट्रैक्टर के माध्यम से पीछे धकेला जाता है, तो उसे पुशबैक कहा जाता है।

स्पाइस जेट ने बताया कि पुशबैक के दौरान विमान का दायां विंग पोल से टकरा गया, जिससे एलरोन को क्षति पहुंची है। यह विमान दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाला था। कंपनी ने बताया कि उसकी जगह दूसरे विमान को जम्मू भेजा गया। डीजीसीए इस मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   28 March 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story