Closing Bell: शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 208 अंक नीचे, निफ्टी 62 अंक लुढ़का

Stock markets fall, Sensex down 208 points
Closing Bell: शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 208 अंक नीचे, निफ्टी 62 अंक लुढ़का
Closing Bell: शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 208 अंक नीचे, निफ्टी 62 अंक लुढ़का
हाईलाइट
  • शेयर बाजारों में गिरावट
  • सेंसेक्स 208 अंक नीचे

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 208.43 अंकों की गिरावट के साथ 41,115.38 पर और निफ्टी 62.95 अंकों की गिरावट के साथ 12,106.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 143.32 अंकों की तेजी के साथ 41,467.13 पर खुला और 208.43 अंकों या 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 41,115.38 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,532.29 ऊपरी स्तर और 41,059.04 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। नेस्ले इंडिया (1.73 फीसदी), टीसीएस (1.61 फीसदी), इंफोसिस (1.06 फीसदी), एचसीएल टेक (1.04 फीसदी) व भारतीय स्टेट बैंक (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -ओएनजीसी (5.13 फीसदी), एनटीपीसी (4.27 फीसदी), कोटक बैंक (2.46 फीसदी), मारुति (2.28 फीसदी) व एचडीएफसी (1.92फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 50.04 अंकों की गिरावट के साथ 15,536.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 18.60 अंकों की गिरावट के साथ 14,633.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.50 अंकों की तेजी के साथ 12,218.35 पर खुला और 62.95 अंकों या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 12,106.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,225.05 के ऊपरी और 12,087.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.09 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.06 फीसदी) व दूरसंचार (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -धातु (1.57 फीसदी), तेल एवं गैस (1.49 फीसदी), बिजली (1.45 फीसदी), यूटीलिटीज (1.25 फीसदी) व बैंकिंग (0.94 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1063 शेयरों में तेजी और 1444 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Created On :   22 Jan 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story