एसटीपीआई पंजीकृत आईटी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2020 में 4.21 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ पंजीकृत आईटी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 4.21 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया है।
एसटीपीआई के महानिदेशक ओंकार राय के अनुसार, निर्यात 1992-93 में 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 में 4,21,103 करोड़ रुपये हो गया है।
राय ने कहा, पिछले तीन दशकों में आईटी उद्योग को बढ़ावा देने और सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने में एसटीपीआई के निर्धारित प्रयास अनिवार्य रूप से देश की आर्थिक प्रगति के लिए एसटीपीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। एसटीपीआई टीम आने वाले दिनों में भी न्यू इंडिया की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगी रहेगी।
हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि एसटीपीआई ने पूरे भारत में सहयोगात्मक तरीके से 21 डोमेन-सेंट्रिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) स्थापित करने पर विचार किया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली एक स्वायत्त सोसायटी एसटीपीआई ने शुक्रवार को अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया।
Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST