विदेशी बाजार में भारतीय कॉटन की जोरदार मांग, 20 लाख गांठ हुआ निर्यात

Strong demand for Indian cotton in overseas market, 20 lakh bales exports
विदेशी बाजार में भारतीय कॉटन की जोरदार मांग, 20 लाख गांठ हुआ निर्यात
विदेशी बाजार में भारतीय कॉटन की जोरदार मांग, 20 लाख गांठ हुआ निर्यात
हाईलाइट
  • विदेशी बाजार में भारतीय कॉटन की जोरदार मांग
  • 20 लाख गांठ हुआ निर्यात

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया के बाजारों में भारतीय कॉटन इस समय सबसे सस्ता होने के कारण इसकी निर्यात मांग जोरदार बनी हुई है और चालू सीजन में भारत ने अब तक 20 लाख गांठ कॉटन का निर्यात किया है और अगले महीने छह से आठ लाख गांठ निर्यात होने की उम्मीद है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा कॉटन उत्पादक देश है, जबकि चीन दुनिया का प्रमुख कॉटन आयातक है। चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कॉटन बाजार पर असर पड़ने की जो संभावना दिख रही थी वह फिलहाल छटती नजर आ रही है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कॉटन में तेजी का रुख देखने को मिला। ऐसे में भारतीय कॉटन के दाम में आने वाले दिनों में तेजी की उम्मीद की जा रही है।

देश में इस साल कॉटन की बंपर पैदावार है और जानकारों का मानना है कि किसानों को उनकी फसलों बेहतर दाम तभी मिल पाएगा जब निर्यात मांग बनी रहेगी।

उद्योग संगठन कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) के अध्यक्ष अतुल गणत्रा का कहना है कि आने वाले दिनों में घरेलू कॉटन का बाजार निर्यात मांग पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से फिलहाल कॉटन बाजार पर कोई खास असर नहीं है, लेकिन अगर इसका प्रकोप लंबे समय तक बना रहा तो भारत से कॉटन निर्यात पर असर पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक चीन को चार लाख गांठ कॉटन निर्यात किया है और फरवरी में पांच लाख गांठ होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि चालू कॉटन सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में अब तक तकरीबन 20 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) कॉटन का निर्यात हो चुका है, जिनमें से 12 लाख गांठ बांग्लादेश को और चार लाख गांठ चीन को निर्यात हुआ है। बाकी चार लाख गांठ वियतनाम और कुछ अन्य देशों को हुआ है।

गणत्रा ने बताया कि फरवरी में कॉटन निर्यात के करीब 10 लाख गांठ होने की उम्मीद है, जिनमें से पांच लाख गांठ चीन को जा सकता है, जबकि तीन लाख गांठ बांग्लादेश को निर्यात होगा। इसके अलावा, एक लाखं गांठ इंडोनेशिया और एक लाख गांठ वियतनाम को निर्यात होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, दुनिया में भारत का कॉटन इस समय सबसे सस्ता है, इसलिए इसकी निर्यात मांग बनी रह सकती है।

गणत्रा के अनुसार, भारत में कॉटन का औसत भाव जहां 40,000 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) है, वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉटन का भाव करीब 45,000 रुपये प्रति कैंडी है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को कॉटन के फरवरी अनुबंध में शाम 6.18 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 180 रुपये यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 19,670 रुपये प्रति गांठ पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान कॉटन का भाव 1,9740 रुपये प्रति गांठ तक उछला।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर कॉटन के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 70.79 डॉलर प्रति पौंड पर कारोबार चल रहा था।

मुंबई के डीडी कॉटन के प्रबंध निदेशक अरुण सेकसरिया ने भी बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कॉटन बाजार पर फिलहाल कोई असर नहीं है।

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, चालू सीजन 2019-20 में देश में कॉटन का उत्पादन 354.50 लाख गांठ होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल का बचा हुआ स्टॉक 23.50 लाख गांठ है। वहीं, आयात 24 लाख गांठ होने की उम्मीद है। इस प्रकार देश में इस साल कॉटन की कुल आपूर्ति 402 लाख गांठ रहेगी।

वहीं, सीएआई का अनुमान है कि कॉटन की घरेलू खपत इस साल 330 लाख गांठ रहने की उम्मीद है जबकि निर्यात 42 लाख गांठ होगा। इस प्रकार सीजन के आखिर में 30 सितंबर 2020 को देश में कॉटन का बचा हुआ स्टॉक 30 लाख गांठ रहेगा।

Created On :   29 Jan 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story